साधनासिंह चौहान एवं रोडमल नागर के कुशल नेतृत्व में वृहद आयोजन : चौधरी दर्शन सिंह
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
मलहार गार्डन पालदा, इंदौर में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय थाकड़ महासभा की संयुक्त बैठक अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन ( युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) को लेकर बैठक आयोजित की गई। भगवान बलराम का पूजन कर विधिवत बैठक का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने चौधरी दर्शन सिंह ने उपस्थित लोगों का आमंत्रण किया । जिसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि आगामी 4 जून 2023 को भेल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन ( युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) के विषय में विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर चौधरी ने अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान के सफलतम कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान, अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रोडमल नागर के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण समाज का यह वृहद कार्यक्रम दूसरी बार भोपाल में आयोजित होने जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों में बसे किरार धाकड़ नागर मालव समाज के लोगों को सामाजिक समरसता के तहत उचित सम्मान व शिक्षा के साथ संबंधों में सहजता को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।