भोपाल।थाना निशातपुरा में डायल हंड्रेड पर कल शाम सूचना मिली थी की दो छोटे बच्चे जिनकी उम्र 4 से 5 साल के बीच में है रेलवे पटरी के पास लावारिस घूम रहे हैं, दोनों बच्चे अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, बच्चे सही से कुछ बता नहीं पा रहे थे बच्चों ने अपना नाम आमीन और अब्बास बताया फिर पुलिस दोनों बच्चों को लेकर थाना निशातपुरा ले आई। पुलिस ने बच्चों से काफी देर तक पूछताछ की पर बच्चे कुछ पता नहीं पा रहे थे फिर बाल कल्याण और ऊर्जा डेस्क के अधिकारी दोनों बच्चों को लेकर उनके परिवार की तलाश के लिए रवाना हुए एक बच्चा अब्बास बोल रहा था कि मेरी मम्मी ट्रेन से चली गई है आप हमें घर ले चलो हम बता देंगे। पुलिस ने थाना क्षेत्र साथ में गांधी नगर के थाना क्षेत्रों में बच्चों के परिजनों को काफी तलाश किया पर पता नहीं चल पाया,फिर पुलिस को पता चला कि अब्बास नाम के बालक को सात दुकान के पास देखा गया था जिसकी सूचना के बाद पुलिस सात दुकान के पास पहुंची जहां उसके परिजनों की तलाश शुरू की। परिजनों को ढूंढते हुए एक घर पर आमीन की बहन मुस्कान मिली जिस ने बताया कि यह उसका छोटा भाई है और दूसरा बालक अब्बास पिता शकील खान हमारे पास वाले घर में रहता है। दोनों को बहुत समय से घरवाले तलाश कर रहे हैं। दोनों बालक को उनके परिजनों को समझाइश देकर सौंपा गया।पूरी करवाई में महत्वपूर्ण भूमिका दिनेश चौहान, मोनिका गौर,सुखबीर सिंह यादव, रमेश चंद्र कुशवाहा,सुरभि शर्मा और डायल हंड्रेड चालक योगेश यादव की रही।