भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई,तीन गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के “अंकुश नार्को हेल्पलाइन” पर मिली सूचना के आधार पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त तीन गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार

भोपाल। आरोपियो के पास से 18 किलो 15 ग्राम गाँजा एवं एक मोटर साइकिल जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रुपये है किए गया बरामद।भोपाल क्राइम ब्रांच की नशे के सौदागरो पर लगातार कार्यवाही जारी है।आरोपी भोपाल तथा सिहोर में करते थे माल सप्लाई।आरोपी गाँजा उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से नागपुर एवं नागपुर से बस से भोपाल लाते है।

पुलिस को कल सूचना मिली थी कि दो आदमी जिसमें से एक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष है हाथ में मेहरून रंग का बैग रखे है एवं उसका साथी हाथ में प्लास्टिक की सफेद बोरी रखा है जो कोलार पुलिया डी मार्ट के पास मेन रोड पर सुबह लगभग 09.00 से 10.00 बजे के बीच में गांजा बेचने की फिराक में आएंगे। जिन्हे पकडा गया तो उसने पास से भारी मात्रा मे गांजा मिल सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की एक टीम को मौके पर रवाना किया गया जहां टीम के कुछ देर इंतजार करने के बाद दो व्यक्ति प्लास्टिक का झोला लिए आते हुए दिखे।तस्करों पर टीम दूर से नजर रही हुई थी फिर एक तस्कर ने मेहरून रंग का बैग वहां पर मोटरसाइकिल पर बैठे हुए एक व्यक्ति को दीया।टीम ने तीनों आरोपियों को घेरा बंदी करके पकड़ा लिया।आरोपियों ने अपना नाम सुरेश गौर (50) निवासी सिहोर,दूसरे ने चैन सिंह अहिरवार (30) निवासी सिहोर और तीसरे ने सत्यम त्रिपाठी (22) निवासी प्रिंयका नगर कोलार भोपाल का होना बताया। तीनों आरोपियों की अलग-अलग तलाशी लेने पर उनके पास से 18 किलो 15 ग्राम गाँजा बरामद हुआ। आरोपियों ने गांजा तस्करी करना स्वीकार किया और बताया कि उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से नागपुर एवं नागपुर से बस से भोपाल लाते थे गांजा। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके और उनकी टीम प्रमोद शर्मा, लोकपाल यादव, राजकुमार इवने,गजराज सिंह,श्याम सिंह तोमर,प्रतीक कुमार,महाबीर,शिवप्रताप,शादाबऔर संध्या शर्मा की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *