भोपाल। नौकरानी ने पेहले मालिक का भरोसा जीता फिर दिया चोरी कि घटना को अंजाम।पुलिस ने नौकरानी से चोरी गया मशरूका किया बरामद।जिसमे 5 लाख 50 हजार रुपये नगद और 700 ग्राम सोना जिसकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रूपये है।पुलिस ने बताया की थाना टी.टी नगर में फरियादी भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में दो नौकरानियाँ पिछले दस सालो से घरेलू काम कर रही है।जो दोनो आपस में सगी बहने है।करीब 15-20 दिन पहले से वो काम छोड कर चली गई है।भूपेंद्र की पत्नि रश्मि श्रीवास्तव ने घर की अलमारी देखी जिसके सोने चाँदी के जेवर एंव कैश रखा हुआ था जो गायब था।अलमारियाँ की चाबियों की जानकारी नौकरानी सुनंदा को रहती थी। मामला बड़ा और गंभीर था पुलिस ने तुरंत मामला कायम करके जांच शुरू करी।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा संदेही महिला की तलाश की गई।टीम ने संदेही महिला सुनंदा बैगी (27) निवासी कोलार को हिरासत में लेकर पुछताछ की,जिसमे महिला ने चोरी करने की घटना को स्वीकार किया।पुलिस ने महिला से घटना में चोरी गया मशरूका भी बरामद किया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी चेन सिंह रघुवंशी और उनकी टीम शशि चौबे, सुनील रघुवंशी, अखिलेष त्रिपाठी,मुजफ्फर, सतीष सोनी,मंजूषा झारे और आरती तिवारी की रही।