भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के आपरेशन “अंकुश नार्को” के तहत पिपलानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है
भोपाल। आरोपियों से 960 एवं 930 मिलीग्राम मादक पदार्थ एमडी करीब 9 हजार रुपये कीमत का किया जप्त।आरोपी पिपलानी क्षेत्र में चाय की दुकान के पास मादक पदार्थ खपाने की फिराक में थे।
भोपाल- शहर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम “अंकुश नार्को” के दौरान 18 मई की मध्य रात्रि में पिपलानी पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि इंद्रपुरी पिपलानी क्षेत्र, यादव टी-स्टॉल के पास तस्कर मादक पदार्थ बेंचने की फिराक में घूम रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को मौके पर रवाना किया गया जहां टीम ने आरोपी तस्कर मंगेश वरीयकर (21) निवासी गोपाल नगर पिपलानी और खरीददार रजत गुप्ता (22) निवासी इकबाल कालौनी अशोका गार्डन भोपाल को घेराबंदी करके पकड़ा।तस्कर मंगेश के पास पुलिस ने 930 मिलीग्राम एमडी और खरीददार रजत के पास से 960 मिलीग्राम एमडी को बेंचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है।खरीददार रजत को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है और तस्कर मंगेश वरीयकर का पुलिस रिमाण्ड लेके मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अजय कुमार नायर और उनकी टीम संतोष रघुवंशी,अजय सिंह, विकास सिंह,विजय चौधरी, मीनेश मिश्रा, जितेन्द्र दांगी, बृजेश सिंह और संतप्रकाश पाण्डे की रही।