आरोपी के पास से चोरी की वाहन की गई जप्त
भोपाल पुलिस वाहन चोरो,लुटेरो की धकपकड के लिए अभियान चला रही है इसी क्रम में कल अशोका गार्डन पुलिस ने एक वाहन चोर को पकड़ा।थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि कल जेके रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक लड़का एक्टिवा गाड़ी पर बहुत तेजी से आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश करी तो वह लड़का भागने का प्रयास करने लगा जिसे स्टाफ और राहगीरों की मदद से घेराबंदी करके पकडा गया। लड़के ने अपना नाम शानू उर्फ मेहबूब खांन (40) नि. खानूगांव कोहेफिजा भोपाल बताया। पुलिस ने लड़के से गाड़ी के कागज मांगे तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने जब गाड़ी नंबर MP04-SL-6484 को व्हीडीपी पोर्टल पर चैक करा तो एक्टिवा थाना अशोका गार्डन से चोरी होना पाया गया।पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।