अशोका गार्डन पुलिस ने 6 महीने से फरार चल रहे तीन शातिर लुटेरों को पकड़ा

भोपाल। आरोपियों ने कलेक्शन एजेंट को छुरी मारकर लूटे थे सवा लाख रुपये एवं टेबलेट।जीजा-साले ने मिलकर बनाई थी लूट की योजना।लूट का विरोध करने पर कलेक्शन एजेंट को मार दी थी छुरी।पुलिस ने तीनों लुटेरो को धर दबोचा।

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया की थाना अशोका गार्डन में 8 दिसंबर फरियादी अभिषेक यादव 24 साल निवासी ग्राम चोपडा पठारी थाना पठारी जिला विदिशा हाल पता बधन बैंक केम्पस इन्द्रपुरी थाना पिपलानी भोपाल जोकि कलेक्शन एजेन्ट का काम करता है उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो कलेक्शन के पैसे लेकर औद्योगिक क्षेत्र होता हुआ जा रहा था। बिजली आफिस के सामने रोड पर बाथरूम करने रुका।तभी पीछे से दो अज्ञात लड़के आए और उनका बैंग छीन लिया जिसमें एक टेबलेट, कागजात व नगदी 1 लाख 20 हजार रूपये रखे थे।जब अभिषेक के इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें छुरी मारकर घायल कर दिया था। थाना अशोका गार्डन में मामला पंजीबद्ध करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।15 मई को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट के फरार आरोपी एम.पी.एल. चौराहा औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान पर खडे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम को बताये हुये स्थान पर रवाना किया गया जहां पर 3 लोग खडे मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकडा। नाम पता पूछने पर अपना नाम सलमानउद्दीन पिता नासिरउद्दीन,जुबेर खांन पिता जमील खांन,सोनू कटारिया पिता कैलाश कटारिया बताया।आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल वाहन,छुरी एवं नगदी 20 हजार रूपये बरामद किए है।आरोपी जुबेर की बहन ने बंधन बैंक से लोन ले रखा था, जिसकी किश्त लेने फरियादी अभिषेक उसके घर जाता था।यह जानकारी जुबेर को मिलने पर उसने अपने जीजा सोनू कटारिया को बताया फिर दोनो ने मिलकर अपनी योजना में अपने दोस्त सलमानउद्दीन को शामिल करके घटना को अंजाम दिया।आरोपी जुबेर व सोनू कटारिया आपस में सगे जीजा साले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *