भोपाल। आरोपी बड़ी घटना करने के फिराक में घूम रहा था उससे पहले पुलिस ने धर दबोचा।आरोपी ने छुरी अड़ाकर की थी लूट की वारदात। नगदी और मोबाइल लूटकर हुए थे फरार। आरोपी के साथी को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार। थाना हनुमानगंज मैं फरियादी वसीम उर्फ राजा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साहिल और उसके साथियों ने छुरी अड़ाकर उसकी जेब में रखें नगदी और एक मोबाइल छीन लिया है और फरार हो गए हैं। हनुमानगंज पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया था। आरोपी सरफराज खान उर्फ फ़राज़ (21) निवासी टीला जमालपुरा घटना के दिन से ही फरार चल रहा था,जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर 16-17 मई की दरमियानी रात को पुलिस ने घेराबंदी करके छोला रोड से पकड़ा।आरोपी की निशादेही पर हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक चोरी के एक्टिवा भी बरामद की है।आरोपी सरफराज पर भोपाल शहर के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम मुश्ताक बख्श,प्रवीण सिंह ठाकुर, आरिफ अहमद और लोकेश जोशी की रही।