भाजपा किसान मोर्चा विदिशा की बैठक सम्पन्न
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा विदिशा की बैठक अनंत इंटरप्राइजेज गुलाबगंज में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा गांव गरीब किसानों महिलाओं की चिंता की है। जब कमलनाथ सरकार की झूठी कर्ज माफी की घोषणा के कारण प्रदेश के किसान ऋण माफी की उम्मीद में डिफाल्टर हो गये और सोसायटी से खाद-बीज लेने से वंचित हो गए थे। ऐसे किसानों की परेशानियों को देखते हुए डिफाल्टर किसानों की ऋण राशि का ब्याज माफ करने का निर्णय किसान हितैषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है । किसानों को प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली बिल पर 92% अनुदान दिया जाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों 6000 रूपए एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 4000 रुपए की राशि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। इन सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को किसान चौपाल के माध्यम से किसानों तक पहुंचाना है इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि हमें किसानों को कांग्रेस के कुशासन और भाजपा के सुशासन से किसान चौपालों के माध्यम से अवगत कराना है।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, मुकेश टंडन , तोरन सिंह दांगी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बब्लू रघुवंशी कैलाश रघुवंशी जी , नगर मंडल अध्यक्ष संदीप रघुवंशी महामंत्री लखन पाराशर जी सहित पार्टी के पदाधिकारियों एवं किसान बंधुओं की उपस्थिति रही।