विधायक रामेश्वर शर्मा ने आधी रात को प्रशासनिक अमले के साथ कोलार सिक्स लेन का दौरा किया

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। मंगलवार को कोलार सिक्स लेन कि समीक्षा बैठक में 24 घंटे काम करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को विधायक शर्मा ने दिए थे।विधायक शर्मा ने दौरे के दौरान निर्देश देते हुए कहा की

222 करोड़ से भोपाल का पहला सबसे लंबा कोलार सिक्स लेन बीच आबादी में बन रहा है। नागरिक इसमें भरपूर सहयोग कर रहें है इस लिए हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए की नागरिको को सिक्स लेन निर्माण के दौरान असुविधा न हो।रात में इस मार्ग पर ट्रेफ़िक दवाब कम रहता है इसलिए रात में तेज़ी से काम करने में आसानी होगी।

PWD और पुलिस मिलकर ट्रेफ़िक डायवर्सन का प्लान बनाएँ और उसे सार्वजनिक करें।जहाँ जहाँ नये खंभे लग चुके हैं वहाँ के पुराने बिजली के खम्बों को हटायें जिससे निर्माण कार्य में और तेज़ी आये।नगर निगम की स्ट्रीट लाइट हर हाल में चालू रहे, कही भी ब्लैक स्पॉट न हो, ज़रूरत हो तो अस्थायी लाइट की व्यवस्था करें।सिवेज और पानी की लाइन की शिफ्टिंग के कार्यों को पूर्ण करें।

बरसात से पहले सिक्स लेन के ओर का थ्री लेन पूर्ण करने के लक्ष्य को पूरा करना है।

दौरे के दौरान कब कहाँ पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा

कोलार तिराहा रात 10:05 बजे

बौद्ध विहार रात 10:20 बजे

चुना भट्टी चौराहा रात 10:40 बजे

भोज विश्विद्यालय रात 10:50 बजे

सर्वधर्म रात 11:05 बजे

मंदाकनी चौराहा रात 11:20 बजे

डी मार्ट चौराहा रात 11:45

बैरागढ़ चीचली रात 12:05 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *