भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना निशातपुरा टीम ने एक शातिर चोर से बिना नंबर की एक्टिवा जिसकी कीमत करीब 45 हजार रूपये एवं धारदार हथियार बरामद किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति पीपल चौराहा पर सफेद रंग की बिना नंबर की एक्टिवा पर धारदार छुरी लिये घुम रहा है, टीम को मौके पर रवाना किया गया, जहां आरोपी युवराज दाँगी उर्फ गोलू उर्फ छोटू (20) निवासी ग्राम तेंदुआ थाना मुगलसराय जिला विदिशा हाल का पता करोंद भोपाल को चोरी के वाहन और धारदार हथियार के साथ घेरा बंदी करके पकडा गया।