भोपाल। आरोपी के पास से 900 ग्राम गांजा किया गया बरामद जिसकी कुल कीमत 10 हजार रुपए है। थाना रातीबड़ को कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि 22,23 साल का धर्मेंद्र शाक्य नाम का एक लड़का प्लास्टिक के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की फिराक में 8 बजे नाथू बरखेड़ा रोड पर नाहर नर्सरी के पास आने वाला है। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर थाना प्रभारी ने टीम गठित करके मौके पर रवाना किया, मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक लड़का दिखाई दिया जिसे टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम धर्मेंद्र शाक्य निवासी ग्राम फंदा बताया। आरोपी के हाथ में पकड़े हुए प्लास्टिक के थैले की तलाशी ली गई जिसमें गांजा पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा था।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस का मामला पंजीबद्ध किया है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा और उनकी टीम मनोज दवे,अंतराम यादव, रविंद्र पाल ,सुनील कौशिक और रवि पाल की रही।