भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है।थाना पिपलानी और थाना अयोध्या नगर पुलिस ने मिलकर कार्यवाही कर दमोह के चर्चित कल्लू ठेकेदार हत्याकांड के 10 हजार रुपए के फरार इनामी आरोपियों को धर दबोचा।थाना कोतवाली दमोह के आर्म्स एक्ट में थी की आरोपियों की तलाश।आरोपियों के ऊपर दमोह में पहले से कई अपराध है दर्ज।आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर दमोह पुलिस को सुपुर्द किया।आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये बदल लिया था ठिकाना।शहर मे अपराधों की रोकथाम एव्ं फरार आरोपियों व बदमाशो की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मुखबीर से सूचना के आधार पर उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी चौकी आनंदनगर,हमराह एचसी मनीष आर राहुल, सौरभ, आदित्य ,थाना अयोध्यानगर की टीम द्वारा दमोह पुलिस की सूचना पर घेराबंदी कर कल्लू ठेकेदार की हत्या करने वाले 10 हजार रुपये के फरार आरोपियों दीपक पिता महेश बसोर(30), राहुल यादव पिता संतोष यादव (27), सोरभ वंशवर्ती पिता महेश (25) और चौथा आरोपी मथुरा पिता बाबूलाल बसोड़ (20) निवासी दमोह को हिरासत में लिया था और सूचना दमोह पुलिस को दी थी, दमोह पुलिस के भोपाल आने के बाद चारों आरोपियों को उनके सुपुर्द किया गया।