मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बंगाल और बांग्लादेश के चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

भोपाल। मिसरोद पुलिस ने आधा दर्जन चोरी का खुलासा कर दो शातिर चोरों को पकड़ा।पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पड़ोसी देश बांग्लादेश का रहने वाला है।थाना मिसरोद सहित थाना अवधपुरी, थाना बैतूल बाजार एवं थाना ग्यारसपुर क्षेत्र की चोरी का किया खुलासा।आरोपियो पूर्व मे भोपाल सहित रायसेन, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम सहित छत्तीसगढ़ मे दे चुके है बारदातो को अंजाम।चोरी-नकबजनी मे गया मशरूका जेवर,3 मोटर साईकिल बरामद करी गई है,जिसकी कीमत करीब 5.5 लाख रुपए है।पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया आलाजर पेचकस,राँड,भी किया आरोपियों से जप्त।मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई चोरी नकबजनी करने वाले आरोपियो की तलाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में टीम गठित करी गई थी।थाना क्षेत्र के कैमरो को खंगाला गया और तकनीकी संसाधनो एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दो शातिर चोरों मोहम्मद जोनी अली पिता रहमत अली निवासी कलकत्ता पश्चिम बंगाल और मोहम्मद लुत्फर रहमान पिता पंजरुद्दीन निवासी दिनाजपुर बांग्लादेश को मिसरोद पुलिस की टीम ने पकड़ा। एक आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है और दूसरा पश्चिम बंगाल का निवासी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिन मे सूने घरो की रेकी करते थे फिर मौका पाकर रात्रि के समय सूने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर एवं पार्किंग से बाहर खड़ी मोटर साईकिल का लॉक तोड़कर देते थे बारदात को अंजाम।आरोपियो से अन्य प्रकरण के संबंध मे की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *