भोपाल। शहर में आपराधो पर नियंत्रण रखने एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना हनुमानगंज को बड़ी सफलता मिली है।थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने लूट के प्रकरण मे फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर नगदी रूपये एवं मोबाईल बरामद किया हैं।12 फरवरी को फरियादी मलखान सिंह पिता मूलचन्द सिंह (36) निवासी सरदार पटेल नगर कालोनी मनोहर डेरी के पीछे मंगलवारा भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी की मयूर होटल के पास से सीएनजी आटो मे बेठे तीन लडको ने उनसे मारपीट कर पेन्ट की जेब मे रखा सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन एवं 150/- रूपये छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए,मामले में आरोपी प्रदीप सावनेर,नदीम खान और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर प्रकरण मे लूटा गया मोबाईल फोन बरामद किया था।मामले मे फरार चौथा आरोपी शावेज उर्फ शाहरूख को आज मुखबिर की सूचना के आधार पर भोपाल टाकीज कलारी के पास से पकड़ा गया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया की दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था।आरोपी शावेज उर्फ शाहरूख घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।जिस पर पुलिस उपायुक्त जोन -3 द्वारा 5 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी।आरोपी के विरूद्ध भोपाल शहर के विभन्न थानो मे कई अपराध अपराध पंजीबद्ध है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम मुश्ताक बख्स, प्रवीण सिंह ठाकुर,आरिफ अहमद और आकाश श्रीवास्तव की रही ।