श्री गुरु तारण तरण महाराज की मनेगी 574वीं जन्म जयन्ती तारण तरण चैत्यालय जी से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

मां जिनवाणी जी की भव्य पालकी जी शोभा यात्रा का होगा आयोजन

 

परम आध्यात्मवादी, वीतरागी संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री गुरु तारण तरण देव की 574वीं जन्म जयन्ती पर सकल तारण समाज भोपाल की अनुमोदना से 22 नवम्बर 22 से 30 नवम्बर 22 तक चलने वाले नौ दिवसीय तारण जयन्ती महामहोत्सव का आयोजन अतिशयकारी चैत्यालय अशोका गार्डन भोपाल में हो रहा है, इसी तारतम्य में तारण तरण चैत्यालय में सात दिवसीय फूलना वाचन समापन के अवसर पर चैत्यालय जी के परकोटे पर मंगल कलशों का विधिवत आरोहण किया गया साथ ही तिलक प्रभावना,आरती, प्रसाद पश्चात् सांयकालीन कार्यक्रमों में पाठशाला और समाज की प्रतिभाओं द्वारा विविध धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। हेमलता जैन रचना ने बताया कि श्री गुरु तारण तरण जयंती के अवसर पर आज नवीन स्वाध्याय भवन में मां जिनवाणी जी को शृंगारित करने के साथ ही 10.00 बजे से अशोका गार्डन चैत्यालय से श्री जिनवाणी पालकी जी का भव्य चल समारोह प्रारम्भ होगा एवं आरती, प्रसाद एवं विशाल पात्र भावना का आयोजन सकल तारण समाज द्वारा किया जायेगा।

तारण समाज के अध्यक्ष आनन्द तारण ने कहा कि स्थानीय तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय मंगलवारा में भी श्री मद जिन तारण तरण मंडलाचार्य जी महाराज की जन्मजयंती पर सुबह 8.30 बजे मंदिर विधि, आरती आदि प्रभावना के साथ संपन्न होंगे तत्पश्चात 10.00 बजे से अशोका गार्डन स्थित चैत्यालय जी से श्री जिनवाणी पालकी जी चल समारोह समूचे भोपाल जैन समाज के विशाल जन समूह के साथ प्रारम्भ होगा। समाज के वरिष्ठ सदस्य तथा पत्रकार संयम जैन ने कहा कि यह गौरवपूर्ण तारण जयंती समारोह सकल ता.त.दि.जैन समाज, श्री ता.त.दि.जैन अतिशयकारी चैत्यालय समिति अशोका गार्डन, श्री ता.त.युवा मंडल, सदभावना महिला मंडल, पाठशाला समिति, बालिका मंडल अशोका गार्डन के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *