पुलिस विभाग के अतिरिक्त डीसीपी रिचा चौबे और एसीपी जी सक्सेना के निर्देश अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में छात्र- छात्राओं को बाल संरक्षण के विषय ,घरेलू हिंसा, स्टॉकिंग, छेड़छाड़ , हॉट स्टॉप क्षेत्र वा साइबर क्राइम और सेफ टच, अन सेफ टच और के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही हेल्प लाइन नंबरों 1090, 1098, के बारे मे बताया गया। छात्र छात्राओ द्वारा पूछी गये सवालों का समाधान किया गया और छात्राओं द्वारा संकल्प फ्लेक्स पर हस्ताक्षर कर बच्चो के साथ हो रही हिंसा का विरोध किया गया।
कार्यक्रम अवधपुरी थाने से उर्जा प्रभारी सुषमा, एएसआई विरन सिंह, प्रिंसिपल अमीषा श्रीवास्तव और उदय संस्था से अनिता राजपाली,दिलीप पाण्डे, उर्मिला लोधी,और दीपा जैन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।