सौम्या के निरंतर शानदार प्रदर्शन से न्यूज़ीलैंड को 110 रनों से हराया

शरद पवार क्रिकेट अकादमी मुंबई में आज महिला अंडर 19 न्यूजीलैंड व् भारत के बीच खेले जा रहे टी 20 श्रृंखला के दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज सौम्या तिवारी के 27 गेंद पर 6 चोक की मदद से 31 रन के साथ तृषा के तृषा के 36 व् श्वेता के 34 रनों की मदद से न्यूजीलैंड को 110 रनों के विशाल अंतर् से पराजित किया। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर १७६ रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 15 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 17 रन इज़ी गाजे व् 14 रन गारकेन ने बनाया। भारत की ओर से हुर्ले व् अर्चना ने 3-3 विकेट लिए।इस अवसर पर भोपाल संभाग क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डा सुशिल सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़, शान्ति कुमार जैन, अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल सौम्या के प्रशिक्षक सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, के अलावा सौम्या के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *