अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में थाना गोविंदपुरा मे जागरूकता अभियान चलाया गया

भोपाल अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में शुरू हुए पखवाड़े पर चतुर्थ दिवस में गोविंदपुरा थाना अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल बरखेड़ा मे जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जानकारियां दी गई l सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया गया l बच्चों से संबंधित अपराध अगर होते हैं तो उसकी शिकायत हम कहां कर सकते हैं

 

 

एवं बाल अधिकार और हेल्पलाइन नंबर्स 1098, 100, 1090, एवं जनसाहस हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई l बच्चों को शिकायत पेटी की जानकारी दी गई। शिकायत पेटी स्कूल में रखी गई। बच्चे उस पेटी में अपनी शिकायत लिखकर डाल सकते है। 15 टीचर एवं 250 लड़कियों की भागीदारी रही। स्कूल प्रिंसिपल स्मिता मेश्राम, गोविंदपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर, उर्जा डेस्क प्रभारी उनि दीपिका गौतम, प्रधान आरक्षक सोनिया पटेल, गोपाल तिवारी, बाल कल्याण अधिकारी सउनि वासुदेव सरिता, सउनि रामकुवर धुर्वे, एवं जनसाहस संस्था से शालिनी सोलंकी, तथा उदय संस्था से टीम उपस्थित रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *