ऑनलाइन हार जीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले 9 सटोरियों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

भोपाल।सटोरियों के पास से 20500 रुपए नगद और पांच मोबाइल किए गए बरामद। सटोरी अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर खिलाते थे सट्टा। जप्त हुए मोबाइल में मिला है लाखों का हिसाब। लेनदेन के आधार पर की जा रही है अन्य आरोपियों की तलाश।आरोपियों से कुल 2 लाख 9 रुपये की मशरूका जिसमें 5 मोबाईल एप्पल ओप्पो,वीवो, रियलमी कंपनी के किए गए बरामद।भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है क्राइम ब्रांच की टीम ने कोलार क्षेत्र से 9 सटोरियों को रंगे हाथ सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलार क्षेत्र के ललिता नगर सिद्धार्थ टावर की पार्किंग में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा लिख रहे हैं।सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां कुछ लोग पैसों का दाव लगाकर आईपीएल सट्टा लिख रहे थे जिन्हें टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा।पकड़े गए आरोपी में मोहम्मद शाहनवाज, हरिओम गुप्ता,सलमान खान, छोटू खान, नरेश गोस्वामी, अमन बैग,आदित्य प्रकाश उर्फ आदि,लतीश खुशलानी, नवीन फूलचंदानी है।तलाशी लेने पर उनके पास से आईपीएल का सट्टा लगाने वाले तीन मोबाइल फोन एवं 20500 रुपए नगद जप्त किए गए हैं।प्रकरण में फारार आरोपी-करण और निशांत यादव उर्फ दाऊ की तलाश क्राइम ब्रांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *