भोपाल।बदमाश रेहान उर्फ अददू थाना जहांगीराबाद का लिस्टेड गुंडा है। बदमाश के ऊपर भोपाल के कई थानों में गंभीर मामले पंजीबद्ध है।बदमाश पर थाना जहाँगीराबाद द्वारा जाप्ता फौजदारी की धाराओं के अंतर्गत की गई कार्यवाही।बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में नहीं हो रहा था सुधार।बदमाश रेहान उर्फ अददू पर तीन वर्ष के लिए बॉन्ड ओवर होने के बाद भी अपने साथियों के साथ मिलकर बलवा जैसी घटना को दिया अंजाम।जहांगीराबाद पुलिस ने बलवा के मामले में भेजा था जेल।प्रकरण में साथी आरोपी गिरफतार।सूचीबद्ध बदमाश का किया एनएसए (रासुका) इस्तगाशा पेश।
भोपाल शहर में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त श्रुत कीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शशांक के मार्गदर्शन मे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद की टीम – थाना प्रभारी शहवाज खान, उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, सउनि प्रेमनारायण, प्रआर शिवनाथ, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान एवं सुमित यादव द्वारा थाना जहांगीराबाद क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश रेहान उर्फ अददू द्वारा घटित अपराधों की लिस्ट तैयार कर रासुका की कार्यवाही की गई है।
भोपाल फरियादी सुरेन्द्र धाकड जो जहांगीराबाद बाजार में घूमने आया था,एक्सटॉल कॉलेज तिराहे पर स्थित होटल मे खाना खाने के दौरान रेहान उर्फ अददू द्वारा अपने साथियों को एक्सटॉल तिराहे पर बुला कर और उनके साथ मिलकर फरियादी को अपरहण कर एक स्थान ले गए और मारपीट की,बदमाश ने वाटसएप के जरिये अपने अन्य साथियों को अनर्गल टिप्पणी कर आक्रोशित कर शहर की फिजा खराब करने का प्रयास किया।अभी प्रकरण की जांच चल रही है, जिसमें रेहान उर्फ अददू के साथियों को गिरफतार करने के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं ।