5000 के फरार इनामी आरोपी को थाना हनुमानगंज पुलिस ने पकड़ा

 

थाना हनुमानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,पुलिस ने 5000 रूपये के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र भागकर काट रहा था फरारी।

भोपाल शहर में फरार आपराधियो की गिरफ्तारी एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस को फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। 17 दिसंबर को फरियादी अमित चौरसिया निवासी इब्राहिमगंज भोपाल ने हनुमानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि केटेराईज्ण्ड मार्केट कबाडखाना रोड से पैदल मोबाईल से बात करते हुए अपने घर जा रहा था।तभी पीछे से दो अज्ञात लडके आए और मोबाईल छिन कर भाग गये।मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी आमिर पिता सलीम निवासी आरिफ नगर भोपाल को पकड़ा गया था और घटना मे इस्तेमाल एक्टिवा वाहन को बरामद किया गया था।आरोपी आमिर ने लूटा हुआ मोबाईल दीपक उर्फ बाटली पिता जीयालाल निवासी संजय नगर शाहजहांनाबाद भोपाल के पास होना बताया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निवास पते व संभावित स्थानो पर लगातार तलाश पतारशी के प्रयास किये गये,पर आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिस पर पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल द्वारा 5000 रूपये का नगद ईनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी की फरार आरोपी दीपक बाटली महाराष्ट्र से भोपाल आ रहा है सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा और आरोपी से लूटा हुआ रेडमी 7 कंपनी का मोबाईल भी बरामद किया गया है।आरोपी के विरूद्ध पहले से भोपाल शहर के विभिन्न थानो मे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *