आरोपी फोन पे के माध्यम से लेता है सट्टे की राशि।भोपाल के सट्टा आरोपी के जुड़े थे देवास के सट्टा खिलाने वाले से तार।ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से लेता है सट्टा के पैसे।
अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये दिशा निर्देशन मे पुलिस आयुक्त क्राइम ब्रांच श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच की विशेष द्वारा फरार सट्टा संचालक जगदीश उर्फ मुकेश नायक को देवास से गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है।थाना क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी के हरीश चौक योग केंद्र के पास कमला नगर भोपाल पर एक व्यक्ति सट्टा पर्ची, मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अभिजीत सिंह राजपूत को थाना कमला नगर भोपाल के पास से सट्टा पर्ची,10605 रुपए नगद और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया था और आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने सट्टे का उतारा देवास निवासी जगदीश उर्फ मुकेश नायक को करना बताया,जिसे वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फोन पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करता था।आरोपी के बताए हुए आधार पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने 13 अप्रैल को फरार आरोपी मुकेश नायक को देवास से पकड़ा, जिसने पूछताछ में भोपाल से अभिजीत राजपूत से फोन पे के माध्यम से सट्टा लेना बताया आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।