भोपाल अयोध्या नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा।भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भोपाल में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना अयोध्या नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के फड में हार-जीत लगाते हुए कुल 10 आरोपी जिनसे कुल मश 42950 रुपए और ताश की गड्डी जप्त किये है।दस आरोपियों को मौके पर रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा गया जिस पर जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को थाने लाया गया,जिनमें से दानिश खान दानिश फराज खान मुस्ताक अली समीर शाहरुख खान उबेद खान बाबर खान को गिरफ्तार कर जमानती जुर्म होने से जमानत पर रिहा किया गया सभी आरोपी रेगल ट्रेजर अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 609 में जुआ खेलते हुए पाए गए थे।