भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने इस नन्हें प्राणी के संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। 4एमपी गर्ल्स बटालियन द्वारा निकाली गई इस रैली में छात्राएं हाथों में बैनर लेकर गौरैया को संरक्षित करने का संदेश दे रही थीं। न्यू मार्केट और रोशनपुरा में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया। इस अवसर पर छात्राओं ने आम लोगों को रोककर गौरैया के संरक्षण के लिए कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी छात्राओं की हौसला अफजाई करने के लिए रोशनपुरा पर पहुंचे। केसवानी ने इस मौके पर आम लोगों को भी अपने घरों पर गौरैया के संरक्षण के लिए दाना पानी रखने की सलाह दी। इस पर कार्यक्रम के आयोजन और गौरैया बचाओ संस्था के प्रमुख अर्जुन सिंह भी उपस्थित थे।
बांटे गए गौरैया के घर :
इस मौके पर न्यू मार्केट में खरीदी करने आए लोगों को केसवानी ने जूतों के डिब्बों से बनाए गए गौरैया के घर बांटे। केसवानी ने बताया कि वे लंबे समय से गौरैया के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घर को लगाने के बाद व्यक्ति चिड़िया के दाने और पानी की भी व्यवस्था करेगा।