06: 57 PM
आरोपियों के पास से चार दो पहिए वाहन किए गए बरामद जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है
भोपाल मंगलवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो शातिर चोरों को घेराबंदी करके पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़के भारत टॉकीज चौराहा पर पीरु कबाड़ी की दुकान के पास खड़े हैं उनके पास एक एक्टिवा और एक मोटरसाइकिल है जिसे दोनो सस्ते दाम में बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर तुरंत टीम को मौके पर रवाना किया गया,जहां दोनों लड़के पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनस खान पिता अख्तर 21 साल निवासी नारियल खेड़ा और दूसरे ने अपना नाम फैजान खान पिता इस्माइल 21 साल निवासी नारियल खेड़ा बताया। पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया और बताया के लगभग 20 दिन पहले एक्टिवा संगम शराब की दुकान के सामने से, सिटी हंड्रेड लगभग 1 महीने पहले काली धोबिन वाली गली से, एक स्प्लेंडर इसी महीने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लालघाटी से और चौथी गाड़ी दो दिन पहले कोलार रोड से दिन के समय चोरी की थी। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।