अन्नपूर्णा मंदिर कोटरा में सामाजिक एवं सांप्रदायिक महौल बिगाड़ने के उद्देश्य से पर्चा चिपकाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
05:15 PM
भोपाल 27 फरवरी को फरियादी केसर सिंह ने असमाजिक तत्व द्वारा मां अन्नपूर्ण मन्दिर में सामाजिक व साम्प्रदायिक माहोल बिगाड़ने के पर्चे चिपकाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।फरियादी ने बताया के सुबह करीबन 06:30 बजे अन्नपूर्णा मन्दिर में लगे वाटर कूलर में पानी देखने के दौरान मन्दिर के अन्दर वाटर कूलर के पास पहुंचा तो देखा कि वाटर कूलर पर एक आपत्ति जनक पर्चा चिपका हुआ था।जिसमें लिखा था हजरत मुहम्मद या मोहम्मद पैगबंर के धर्म के लोग पानी न पियें और छोटी जात के लोग पानी न पियें। बोतल में पानी न लें अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पर्चे के नीचे फरियादी केसर सिंह ( लालू) का नाम लिखा था। जिसे फरियादी ने तुरन्त वाटर कूलर से हटा दिया। इसी तरह के कुछ और पर्चे मंदिर के गेट, दीवार पर भी चिपके हुये थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की जिसमें मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के चौराहो के करीब 50 से जायदा फुटेज खंगाले गए जिसमें एक नकाबपोश व्यक्ति सुबह 3:40 पर मंदिर और मंदिर परिसर में पर्चे चिपकाता हुआ दिखा।पुलिस ने आरोपी की पहचान खुवेन्द्र यादव पिता दयाप्रसाद यादव 30 साल निवासी ए-121 कमलानगर कोटरा सुल्तानाबाद के रूप में की,जिसे घर से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि केसर सिंह के साथ पुराने द्वेषवश उक्त कार्य को अंजाम दिया था।आरोपी रीजनल रिसर्च लेबोरेटरी में संविदा पर प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर कार्य करता है।आरोपी के पास से घटना के दौरान पहने हुई शर्ट,चेहरे पर बांधा हुआ मफलर एवं एक कंप्यूटर जिस पर आपत्तिजनक पर्चे तैयार किये गये थे जप्त किया गया है।
आरोपी की तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी और उनकी टीम मिथलेश भारद्वाज,धर्मेन्द्र, दिनेश, मुकेश, महेश सोनी,पवन तोमर,अनंत सोमवंशी और तकनीकी टीम पुष्पेन्द्र भदौरिया, विश्वप्रताप सिंह की रही।