चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने नागरिकों को दी रंगोत्सव की शुभकामनाएं
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
बुधवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 69, 41, 79 एवं 77 में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सभी रहवासियों एवं गणमान्य नागरिकों के मंत्री सारंग ने फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में भोपाल महापौर मालती राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।
नरेला के निरंतर विकास के लिये सदैव समर्पित
मंत्री सारंग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा देश-प्रदेश की विकास के लिये अभिनव योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ नरेला विधानसभा में विकास की गंगा अविरल प्रवाहित हो रही है।
मंत्री सारंग ने वर्ष 2008 के पहले का उल्लेख करते हुए विगत वर्षों क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों के प्रति नागरिकों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से रहवासियों को छुटकारा दिलाने के लिये हर घर नर्मदा जल पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान में सड़क, बिजली, स्कूल, कॉलेज के साथ ही फ्लाईओवर और थीम पार्क की सौगातें भी रहवासियों को समर्पित की गई है।
लाडली बहना से महिलाएं आर्थिक रूप से होंगी सशक्त
मंत्री सारंग ने समारोह के दौरान उपस्थित स्थानीय महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियों का समाज में सम्मान बढ़ाया है। उन्हें आत्म-निर्भर बनाने का काम किया है। वहीं अब लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत किसी परिवार में यदि दो बहुएं हैं तो उन्हें भी प्रतिमाह 1-1 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं सास यदि बुजुर्ग हैं तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन में ₹600 के साथ इस योजना के ₹400 जोड़कर कुल ₹1000 की राशि राज्य सरकार द्वारा खाते में जमा कराई जायेगी।
मंत्री सारंग ने जमकर खेली फूलों की होली
होली मिलन समारोह के दौरान मंत्री सारंग ने स्थानीय कलाकारों के साथ फाग गीत गाये। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों पर पुष्पवर्षा कर फूलों की होली खेलकर होली एवं रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। फूलों की होली और फाग गीतों की मधुर धुन पर श्री राध-कृष्ण बने कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उल्लेखनीय है कि नरेला विधानसभा में प्रतिवर्ष प्रत्येक वार्ड में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी रहवासी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
मंत्री सारंग का होली मिलन समारोह की शुरूआत में मंच पर पहुंचने तक रहवासियों ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। मंत्री सारंग ने हवा में हाथ उठाकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया।