500 से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

स्टेट हेल्थ एजेंसी की लॉगइन आईडी पासवर्ड से पूर्व कर्मचारी ने बना दिए 500 से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश

भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक बड़ा खुलासा किया है,फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपी अनुराग श्रीवास्तव 39 साल,निवासी शिवपुरी को गिरफ्तार किया है

भोपाल क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली थी के कोई (SHA) स्टेट हेल्थ एजेंसी की लॉगइन आईडी का फर्जी तरीके से उपयोग करके आयुष्मान कार्ड बनाकर बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहा है। क्राइम ब्रांच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करी जिसे सही पाया गया और आरोपी को पकड़ा गया।आरोपी के अन्य साथियों की तलाश क्राइम ब्रांच कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया के वह प्रॉपर्टी और आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करता है 2019 से 2022 तक लगभग 3 साल तक आरोपी ने थर्ड पार्टी टीपीए में काम किया है। जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड और इलाज के क्लेम का अप्रूवल होता है।आरोपी अनुराग शासकीय अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का काम करता था। इसी कारण SHA की लॉगइन आईडी और पासवर्ड उसके मोबाइल नंबर से रजिस्टर किया गया था।आरोपी की नौकरी छोड़ने के बाद भी SHA का आईडी पासवर्ड जो उसके मोबाइल नंबर से लिंक था वह चालू रहा, जिसके चलते आरोपी ने काफी बड़ी मात्रा में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाएं और उन कार्ड द्वारा कई लोगों का इलाज भी हुआ। आरोपी एक कार्ड के बदले 100 रुपए चार्ज करता था। इसी प्रकार आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर SHA की लॉगइन आईडी का गलत इस्तेमाल कर अप्रूवल लेकर 500 से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार किए हैं। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई अभी जारी है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

-डीसीपी अमित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *