विकास यात्रा के समापन पर आमसभा में हजारों लोग हुए उपस्थित
उत्तर विधानसभा की विकास यात्रा का समापन भाजपा गुरुनानक मंडल के वार्ड न 10 में हजारों की संख्या की उपस्थिति में आमसभा द्वारा किया गया, इस अवसर पर मुख्याथिति आलोक शर्मा ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा विकास यात्रा का उद्देश्य पिछले कार्यों की उपलब्धि जनता तक पहुंचाना और अधूरे कार्य को पूरा करना है इस अवसर पर भाजपा जिला भोपाल के संगठन प्रभारी महेंद्र यादव ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, इस अवसर पर BDA के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है , इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा लाड़ली बहना योजना के माध्यम से बहनों के जीवन स्तर में सुधार लाकर मिल का पत्थर साबित होगी ।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सरोज आसेरी,पार्षद MIC सदस्य मनोज राठौर, पूर्व पार्षद महेश मकवाना, देवेन्द्र भार्गव, हरिओम आसेरी, शैलेश साहू, राजू कुशवाह, नरेंद्र ठाकुर, भगवान दास ढालिया, विष्णु राजपूत, यतीन मकवाना, सुकांती ठकुरिया, राजकुमारी डागोर,लक्ष्मी महाजन,सुनील नीलकंठ, सुनील सराठे,राजा शर्मा, आलोक भदौरिया, कैलाश हिरवे, गोवर्धन अहिरवार सहित हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित थे ।