मुख्यमंत्री पुलिस आवास गृह योजना में 20.43 करोड़ के 96 आवासगृहों का गृहमंत्री ने किया लोकापर्ण
पुलिसकर्मियों की अच्छी आवास व्यवस्था मानसिक तनाव को कम करेगी जिससे कार्य की गुणवत्ता और बेहतर होगी
प्रत्येक पुलिस आवास प्रोजक्ट में लाइब्रेरी और जिम की व्यवस्था अनिवार्यत: होगी- डॉ नरोत्तम मिश्रा
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा पुलिसकर्मियों को अच्छे आवास की उपलब्धता उनके मानसिक तनाव को कम करेगी। साथ ही परिवार की ओर से भी मानसिक सुकून रहेगा जिससे उनका कार्य और भी गुणवत्तापूर्ण रहेगा। उक्त उद्गार गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री पुलिस आवास गृह योजना के अंतर्गत रूस्तम जी आवासीय परिसर फेज-2 जहाँगीराबाद भोपाल में 20.43 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित 96 पुलिस आवास गृह का लोकापर्ण करते हुए व्यक्त किए।मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सारे विभागों के कार्य पुलिस के सहयोग से ही होते हैं। अभावों में रहकर भी जनहित में प्रभावों का उपयोग और अव्यवस्थाओं को व्यवस्थामें बदलना मध्यप्रदेश पुलिस की पहचान बन चुकी है। हमारे सभी पुलिसकर्मी पूरी ताकत और शिद्दत से देशभक्ति-जनसेवा के नए सोपान गढ़ रहें हैं। पूरे देश में जल्दी ही उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए मध्यप्रदेश पुलिस का उदाहरण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पर्याप्त पुलिस आवास गृह निर्माण के लिए पीपीपी मॉड सहित अन्य नवाचार की ओर भी बढ़ सकते हैं।मंत्री डॉ.मिश्रा ने आवासगृहों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने कहा कि इस लोकापर्ण से सभी का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुझे हर्ष और गर्व है कि इस आवासीय परिसर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। प्रदेश पुलिस को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय गृहमंत्री जी निरंतर सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के चेयरमेन कैलाश मकवाणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि निगम ने अभी तक 35 हजार से अधिक पुलिस आवास गृह तथा 22 सौ से अधिक प्रशासकीय भवनों का निर्माण किया है। हमारे दो आदर्श है पहला समयसीमा का कड़ाई से पालन। दूसरा उच्च गुणवत्तापूर्ण निर्माण। मुख्यमंत्री पुलिस आवास गृह योजना में 11500 आवास का निर्माण प्रगतिरत है जिसमें आठ हजार से अधिक पूर्ण हो चुके हैं। निगम सभी कार्यों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करता है। हम अन्य कई विभागों के विभिन्न निर्माण कार्य भी कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक उपेन्द्र जैन ने बताया कि 20.43 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जी+6 पुलिस आवास गृह में 24 आवास अराजपत्रित अधिकारियों तथा 72 आवासगृह आरक्षक, प्रधान आरक्षकों के लिए हैं। यहां पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, फायर फाइटिंग, लिफ्ट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बोरवेल, सम्पवेले सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जहां पुलिसकर्मियों के लिए इतनी बढ़ी संख्या में आवासगृह का निर्माण किया जा रहा है।कार्यक्रम में विशेष पुलिस महानिेदेशक पवन जैन, सुधीर कुमार शाही सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।