भोपाल क्राइम ब्रांच को आज एक और सफलता मिली है, क्राइम ब्रांच की टीम ने 7.92 ग्राम एमडी के साथ रंगे हाथ एक तस्कर को पकड़ा
भोपाल क्राइम ब्रांच लगातार नशे के सौदागर को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। इसी के तहत क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का गोविंदपुरा दशहरा मैदान की सीढ़ियों पर बैठा है जो अपने पास एमडी रखा है और उसे खपाने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राइम ब्रांच ने एक टीम को मुखबिर तंत्र द्वारा बताए हुए स्थान पर रवाना किया गया, जहां एक लड़का सीढ़ियों पर बैठा हुआ दिखा, टीम ने घेराबंदी करके लड़के को पकड़ा,नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सिद्धार्थ राव पिता नागेश्वर राव 28 साल निवासी जेके रोड पिपलानी बताया। संदेही लड़के की तलाशी लेने पर उसके लोअर की जेब में पन्नी में लिपटा एमडी मिला। आरोपी पर एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है, आरोपी के तार दिल्ली से जुड़े हो सकते हैं,आरोपी से एमडी तस्करों का हो सकता है बड़ा खुलासा,आरोपी से पूछताछ जारी है।
-एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान