हबीबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरोह के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,चोरी किया हुआ 20 लाख रुपए का सामान भी आरोपियों से किया गया है जप्त।
थाना हबीबगंज में 16 फरवरी को फरियादिया निम्मी अमायरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह वरदान टावर फ्लैट नंबर 407 ई-7 अरेरा कॉलोनी मैं रहती है और किसी काम से इंदौर गई थी जब वापस आकर देखा तो उनके बेडरूम में बने अलमारी में रखी तिजोरी गायब थी। जिसमें नगदी, सोने, हीरे के जेवर रखे थे,कोई अज्ञात चोर किचन में लगी खिड़की का कांच खोलकर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए प्रकरण दर्ज करके छानबीन शुरू करी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डाटा के आधार पर 18 फरवरी को आरोपी उमेर खान,अयान खान जो रिश्ते में फरियादिया का जीजा साले लगते है उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी उमेर ने बताया कि उसकी पत्नी आलिया, साले अयान और बेंगलुरु में रहने वाले साडू भाई राहुल उर्फ रेहान और उसके साले फिरोज के साथ योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तिजोरी का सारा सामान रेहान फ्लाइट से बेंगलुरु ले गया था और तिजोरी बड़े तालाब में फेंक दी थी। उमेर के बयान के आधार पर पुलिस ने न्यायालय से रिमांड लेकर आरोपियों को बेंगलुरु लेकर गई जहां आरोपी रेहान और फिरोज पुलिस की भनक लगने से फरार हो गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बड़े तालाब से तिजोरी निकलवाई और सोने व हीरे के जेवरात,नगदी पैसे और चोरी के पैसे से खरीदा गया स्कूटर मोबाइल फोन जप्त किया है। बाकी फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।