भोपाल थाना गांधीनगर क्षेत्र में बाल भवन नाम का हॉस्टल है, जोकि एनजीओ से संचालित होता है।हॉस्टल का एक 13 साल का बालक बिना बताए कहीं चला गया था।बालक गंजबासौदा का रहने वाला है,जिसकी सूचना बाल भवन हॉस्टल के मैनेजर ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू करी,पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे फुटेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड मैं तलाश की गई। पुलिस ने बालक के पिता और परिवार को सूचना देकर गंज बासौदा से भोपाल बुला लिया, छानबीन में पुलिस को पता चला कि बालक अपने घर गंजबासौदा बस में बैठकर चले गया है। पुलिस द्वारा टीम भेज कर बालक को भोपाल लाया गया,जहां उसके पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस उपायुक्त जोन 4 द्वारा पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की गई है।