भोपाल में थाना पिपलानी क्षेत्र में एक ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है।82 साल के बुजुर्ग डॉक्टर को चेक अप के बहाने घर बुलाकर महिला और उसके पड़ोसी साथी ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर बैकमेल किया है।आरोपियों ने डॉक्टर से डरा धमका के 55 हजार रुपए भी लिए है।
राजधानी भोपाल में थम नहीं रहे हैं ब्लैक मेलिंग के मामले अभी कुछ दिन पहले ही महिला और उसके साथी ने पटाखा व्यापारी को ऑफिस बुलाकर धोखे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया था,ऐसे ही एक मामला आज फिर थाना पिपलानी क्षेत्र में आया है।डॉक्टर जुगल किशोर खरे जिनकी उम्र 82 साल है और इंद्रपुरी में क्लीनिक चलाते हैं जिनके पास पेशेंट बनके बबिता नाम की महिला अपना इलाज कराने आई थी, वही बबीता ने डॉक्टर का नंबर ले लिया था। फिर कुछ दिनों बाद बबीता ने डॉक्टर खरे को कॉल किया और बोली मेरी तबीयत ठीक नहीं है आप मेरे घर आ कर चेकअप कर लीजिए मैं क्लीनिक नहीं आ सकती। डॉक्टर खरे महिला के घर चेकअप करने पहुंचे, जहां महिला और उसके पड़ोसी ने धोखे से उनके न्यूड फोटोस और वीडियोस ले लिए। पड़ोसी आमिर उर्फ सोहेल डॉक्टर को डराने लगा कि तुम मेरे पड़ोसी के साथ अश्लील हरकतें कर रहे हो जिसका वीडियो मैंने बना लिया है। दोनों आरोपी डॉक्टर को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे और पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। डॉक्टर डर गए थे और उन्होंने कहा कि कितने पैसे मेरे पास नहीं है 55 हजार रुपए दे सकता हूं। उन्होंने दोनों ब्लैकमेलर को 55 हजार रूपए दे दिए। फिर ब्लैकमेलर बार-बार डॉक्टर से पैसों की मांग करने लगे, दो दिन पहले आमिर ने डॉक्टर खरे के क्लीनिक के बाहर उन्हें चाकू दिखाकर डरा धमका के 1500 रुपए छीन लिए थे।आरोपी बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे जिससे तंग आकर डॉक्टर खरे ने पुलिस में शिकायत करी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।