भोपाल/सलकनपुर। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के त्रिवार्षिक चुनाव पावन तीर्थ स्थल मां बिजासन देवी मंदिर, सलकनपुर में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुए। चुनाव में प्रदेश के 36 जिलों से आए लगभग 1300 मतदाताओं में से 800 से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर संगठन के भावी नेतृत्व का निर्धारण किया।
चुनावी प्रक्रिया मां बिजासन देवी की महाआरती एवं दर्शन के उपरांत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। चुनाव में भोपाल की अरेरा कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश साहू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी रहे। समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं मतदाताओं के व्यापक समर्थन के चलते उन्हें निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू (छत्तीसगढ़) केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में रमेश साहू एडवोकेट (इटारसी) ने दायित्व निभाया, जबकि सहायक निर्वाचन अधिकारियों हरिशंकर साहू, अनिल कुमार साहू, रामगोपाल साहू (अकेला) एवं श्रीमती शोभा साहू के सहयोग से निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराया गया।
निर्वाचन के पश्चात निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों एवं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। महासचिव रमेश साहू (बैरसिया) ने संगठन की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए समाज के सर्वांगीण विकास, संगठनात्मक सुदृढ़ता और राजनीतिक क्षेत्र में साहू समाज की प्रभावी भागीदारी को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. प्रकाश सेठ, पूर्व अध्यक्ष बटनलाल साहू, संरक्षक रामनारायण साहू (रेहटी), डॉ. हेमराज साहू, राजेंद्र साहू (गाडरवारा), रविंद्र साहू (झूमरवाला), विकास साहू (ग्वालियर) सहित प्रदेशभर से आए अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।