भोपाल। सकल हिंदू समाज द्वारा 11 जनवरी 2026 को मां दुर्गा धाम शक्ति पीठ मंदिर, अशोक विहार में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की पूर्व संध्या पर भव्य कलश यात्रा एवं नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। यह यात्रा अशोक विहार बैंक नगर बी सेक्टर, न्यू अशोका गार्डन बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों से होकर निकली और अशोक विहार मंदिर पर संपन्न हुई।
कलश यात्रा में क्षेत्र की मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। पूरे मार्ग में ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ धर्मप्रेमी नागरिकों में उत्साह देखने को मिला। यात्रा के दौरान अशोक विहार एवं अशोका गार्डन क्षेत्र में निवासरत सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को हिंदू सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।
‘स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ’ के संदेश के साथ निकाली गई इस शोभा यात्रा में महापौर मालती राय, स्थानीय पार्षद सूर्यकांत गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी बिरेंद्र पप्पू राय, कल्पना पप्पू राय, मनोज राजपूत, जय गोपाल, पवन तिवारी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक शामिल रहे। आयोजकों ने बताया कि 11 जनवरी को दुर्गा धाम मंदिर परिसर में आयोजित होने वाला सकल हिंदू सम्मेलन सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने का संदेश देगा।