भोपाल। लांबाखेड़ा–जगदीशपुर मार्ग पर लगे संकेतक बोर्डों पर ‘जगदीशपुर’ की जगह ‘इस्लाम नगर’ लिखे जाने और मस्जिद के समीप स्थित किलोमीटर बोर्ड के क्षतिग्रस्त मिलने की घटना ने पूरे क्षेत्र में तीखा आक्रोश पैदा कर दिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर इस कृत्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के ऐतिहासिक नाम से छेड़छाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी, यह केवल नाम बदलने का विषय नहीं बल्कि जनभावनाओं से सीधे-सीधे खिलवाड़ है। उन्होंने बताया कि अचानक कई बोर्डों पर ‘इस्लाम नगर’ लिखा दिखने और कुछ संकेतकों के क्षतिग्रस्त पाए जाने से स्थानीय लोगों में असंतोष फैल गया है। स्थिति को देखते हुए वह स्वयं देवलखेड़ी के सरपंच अजय सैनी, राजेश शर्मा और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने वहीं पर ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ का नया फ्लेक्स लगाकर अपना स्पष्ट संदेश दर्ज किया कि मूल नाम को बदलने की कोई भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। तिवारी ने संबंधित विभागों से मांग की कि सभी बोर्डों को तत्काल ‘जगदीशपुर’ नाम में बहाल किया जाए, क्षतिग्रस्त किलोमीटर बोर्ड की मरम्मत कराई जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं स्थानीय प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि घटना की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी। फिलहाल इस प्रकरण के बाद से पूरे क्षेत्र में नाम बदलने की कथित कोशिशों को लेकर गहमागहमी बनी हुई है और नागरिक प्रशासन से त्वरित एवं ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।