भोपाल। क्राइम ब्रांच ने ईदगाह हिल्स क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 11.05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर और दो मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत लगभग 3 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें बताया गया था कि निर्माणाधीन बिल्डिंग, ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद में एक युवक अवैध रूप से एमडी पाउडर लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है और जल्द ही माल बेचकर ठिकाने लगा सकता है।
सूचना सत्यापित करने पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिये से मेल खाते दो युवकों को घेराबंद कर पकड़ा। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम शिफत उर्फ सेफ उर्फ अली उर्फ राजा निवासी ग्राम रन्नौद, जिला शिवपुरी बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पारदर्शी एयरपैक पन्नी में रखा एमडी जैसा पदार्थ मिला, जिसका कुल वजन 11.05 ग्राम पाया गया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से मादक पदार्थ रखने और परिवहन से जुड़े स्रोत व नेटवर्क के बारे में पृथक से पूछताछ की जा रही है।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। उस पर थाना रन्नौद जिला शिवपुरी में मारपीट व धमकी से जुड़े दो प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और सप्लाई चैन को खंगाल रही है।