भोपाल। सिख यूनिटी ग्रुप द्वारा आयोजित सिख प्रीमियर लीग–2 का दूसरा दिन उत्साह और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। कार्यक्रम में कल प्रदेश मंत्री राजेन्द्र सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उनकी प्रेरणादायी उपस्थिति से पूरे आयोजन में ऊर्जा और जोश का संचार हुआ।
टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता तीन दिनों तक आयोजित की जा रही है, जिसमें अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं।
रविवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले आयोजित होंगे। निर्णायक मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष उत्सुकता का माहौल है।
आयोजन को सफल बनाने में अमनदीप सिंह और हरविंदर सिंह (सिख यूनिटी ग्रुप) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन, दर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिख प्रीमियर लीग युवाओं को खेल के माध्यम से एकता और अनुशासन का संदेश देती है।