भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी भोपाल के जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने कोलार क्षेत्र के ललिता नगर में गुरुवार रात हुई दुकानों में तोड़फोड़ की घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि गोकुल डेयरी के संचालक आशीष मीणा अपने सहयोगियों के साथ देर रात दुकानों को क्षतिग्रस्त करने और कब्जा करने के इरादे से पहुंचे। जब स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया, तो आशीष मीणा ने अपने एक सहयोगी से फोन कर खुद को ‘रविन्द्र यति’ बताकर दुकानों को तोड़ने और विरोध करने वालों को सबक सिखाने के लिए कहा। रविन्द्र यति ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने स्वयं आशीष मीणा से बात की। इस दौरान मीणा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। यति ने कहा कि किसी व्यक्ति का नाम लेकर गलत पहचान बनाना प्रतिरूप द्वारा छल (cheating by personation) का अपराध है। उन्होंने कहा, “मेरे नाम का दुरुपयोग कर व्यापारियों की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया है। यह साजिश भाजपा की छवि और संगठन को बदनाम करने के उद्देश्य से की गई है, जो माफी योग्य नहीं है।” जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव कानून-व्यवस्था और व्यापारी सुरक्षा के पक्ष में खड़ी है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्रवाई आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में न ले सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, मनोज राठौर, शंकर मकोरिया, इंद्रजीत राजपूत, राजेंद्र गुप्ता, राहुल राजपूत, अनिल पचौरी, राजकुमार विश्वकर्मा, भासित दीक्षित, शैलेंद्र शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, राघवेंद्र द्विवेदी (दादू), बलिस्ता रावत, प्रवीण प्रेमचंदानी, रवि शर्मा, योगेंद्र मुखरैया, राजू अनेजा सहित महिला मोर्चा की पदाधिकारी वंदना जाचक, शक्ति दुबे, वंदना परिहार, बृजला सचान, सुषमा चौहान, सुषमा बबीसा, आरती अनेजा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।