सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स ने लगातार दूसरे वर्ष जीता सेंट जॉर्ज कप खो-खो टूर्नामेंट

भोपाल। सेंट जॉर्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोपाल में आयोजित 12वां सेंट जॉर्ज कप इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स की बालिका टीम ने 17 वर्ष आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे वर्ष खिताब अपने नाम किया। टीम ने कप्तान ट्यूलिप भारल के नेतृत्व में फादर एग्नल स्कूल को फाइनल में हराया। टूर्नामेंट में 26 विद्यालयों की 65 टीमों ने भाग लिया, जिनमें U-14, U-17 और U-19 बालक एवं बालिका वर्ग के 780 से अधिक छात्र-खिलाड़ी शामिल हुए। सेंट जोसेफ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में लक्ष्मी देवी स्कूल और सेमीफाइनल में महर्षि सेंटर लांबाखेड़ा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की यह टीम इस वर्ष रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरशालेय खो-खो प्रतियोगिता और शालेय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भोपाल जिला खो-खो प्रतियोगिता (17 वर्ष आयु वर्ग) में भी विजेता रही है। टीम के कोच विष्णुकांत सहाय और मैनेजर श्रद्धा पाटिल हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में अंतरराष्ट्रीय रोइंग खिलाड़ी दिलजोत कौर और सहोदय ग्रुप भोपाल के संयुक्त सचिव एवं आनंद विहार स्कूल के प्राचार्य शैलेश झोपे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पदक प्रदान किए।सौम्या नाहर को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस अवसर पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की प्राचार्या सिस्टर लिली, उप-प्राचार्या सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी तथा विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने विजेता टीम को बधाई देते हुए गर्व व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *