मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, हरी झंडी दिखाकर किया मैराथन का शुभारंभ
सैकड़ों पुलिसकर्मी, अधिकारी और 1200 से अधिक युवाओं ने दिखाई देशभक्ति की एकजुटता

भोपाल। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राजधानी भोपाल में “Run for Unity” का भव्य आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रशासनिक दृढ़ता का सर्वोत्तम उदाहरण है। उन्होंने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समाज में सद्भाव, समरसता और सहयोग का संदेश दिया।
शौर्य स्मारक से लाल परेड मैदान तक गूंजी देशभक्ति की गूंज
मुख्यमंत्री द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की गई “Run for Unity Marathon” शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर व्यापम चौराहा, बोर्ड ऑफिस, डीबी मॉल, एमपी नगर, जेल पहाड़ी और कंट्रोल रूम तिराहे से होते हुए लाल परेड मैदान तक संपन्न हुई।
इस मैराथन में जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, छात्र, सामाजिक संगठन, विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।




पुलिस थानों की पहल—एकता और भाईचारे का संदेश
राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहर के विभिन्न थानों में भी एकता और सद्भाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
- डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह, एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी, और एसीपी अदिति भावसार के नेतृत्व में गोविंदपुरा, पिपलानी और अवधपुरी थाना क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ, जिसमें 500 से अधिक युवा और बच्चे शामिल हुए।
- थाना बागसेवानिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में 740 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसीपी रजनीश कश्यप, थाना प्रभारी अमित सोनी, उदय संस्था, संगिनी संस्था, बीएसएस कॉलेज और ज्ञानोदय स्कूल का विशेष सहयोग रहा।
- थाना हनुमानगंज, थाना गौतम नगर और थाना मंगलवारा की संयुक्त पहल से भी रन फॉर यूनिटी निकाली गई, जिसमें एसीपी कार्यालय का बल एवं पुलिस अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- साथ ही डीसीपी जोन 3 एवं थाना टीला जमालपुरा प्रभारी के नेतृत्व में भी Run for Unity का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और पुलिस बल ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसी क्रम में शहर के थाना निशातपुरा, पिपलानी, मिसरोद, अयोध्या नगर, एमपी नगर, चुनाभट्टी, श्यामला हिल्स, कोतवाली, शाहजहानाबाद, मंगलवारा, टीला, बाग सेवनिया, तलैया, हनुमानगंज, गौतम नगर, अवधपुरी, बैरागढ़, हबीबगंज, शाहपुरा, गोविंदपुरा, कोलार, जहांगीराबाद, टीटी नगर, कमला नगर, रातीबढ़ और गांधी नगर समेत सभी थाना क्षेत्रों में Run for Unity आयोजित की गई। मैराथन में जनप्रतिनिधियों, स्कूली विद्यार्थियों, नगर रक्षा समिति, गणमान्य नागरिकों, एनजीओ, एनसीसी, खिलाड़ियों और पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई और देशभक्ति के नारों के साथ दौड़ संपन्न हुई।
एकता, अखंडता और सद्भाव का प्रतीक बना भोपाल
शहर की सड़कों पर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। पुलिस कर्मियों, युवाओं और नागरिकों की यह जोशभरी भागीदारी भोपाल में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का जश्न बन गई।