तीन थानों के स्टाफ और सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
भोपाल। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन कर एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश दिया। यह कार्यक्रम डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह, एडिशनल डीसीपी जोन-2 गौतम सोलंकी, और एसीपी जोन-2 अदिति भावसार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर, पिपलानी थाना प्रभारी चंद्रिका यादव, और अवधपुरी थाना प्रभारी रतनलाल सिंह परिहार सहित तीनों थानों का पूरा पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। रन फॉर यूनिटी में 500 से अधिक युवा और बच्चे शामिल हुए। प्रतिभागियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।