युवाओं ने एकता, शांति और सद्भाव का दिया संदेश
भोपाल। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना बागसेवनिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में 740 से अधिक विद्यार्थियों, समाजसेवियों, शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन उदय संस्था, संगिनी संस्था, संस्कृत महाविद्यालय, बीएसएस कॉलेज और ज्ञानोदय स्कूल के सहयोग से किया गया। इस मौके पर एसीपी रजनीश कश्यप (मिसरोद), थाना प्रभारी अमित सोनी, महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारी एएसआई सोनिया पटेल, शिक्षक राकेश तिवारी, उदय संस्था से रश्मि व शीतल, तथा संगिनी संस्था से लता उपस्थित रहीं। रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ थाना परिसर से हुआ, जो बरकतुल्ला विश्वविद्यालय तक संपन्न हुआ। युवाओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए एकता, शांति और सद्भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम के पहले दिन थाना प्रभारी अमित सोनी ने बीएसएसएस कॉलेज के युवाओं को साइकिल रैली के लिए पचमढ़ी रवाना करते हुए फ्लैग-ऑफ किया था। युवाओं ने इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।