राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने दौड़कर दिया एकता और भाईचारे का संदेश

भोपाल। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भोपाल पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से एकजुटता और देशभक्ति का अनूठा संदेश दिया। थाना हनुमानगंज, गौतम नगर और मंगलवारा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन एसीपी कार्यालय के निर्देशन में किया गया। इसमें टीआई गौतम नगर महेंद्र सिंह ठाकुर, टीआई हनुमानगंज अवधेश भदौरिया और टीआई मंगलवारा अजय कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस बल ने अल्पना से नादरा होते हुए एसपी कार्यालय, घोड़ा नक्काश तक दौड़ लगाई। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके देशप्रेम और एकता के आदर्शों को स्मरण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे को सुदृढ़ बनाना रहा। भोपाल की सड़कों पर पुलिस जवानों की यह जोशभरी दौड़ न केवल देशभक्ति और समर्पण का प्रतीक बनी, बल्कि नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत भी साबित हुई।