भोपाल। रोशनी के इस पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने देशवासियों से अपील की है कि इस बार की दीपावली केवल रोशनी और सजावट की नहीं, बल्कि सार्थक दीपावली बने। उन्होंने कहा—“आइए, मिलकर ऐसी दीपावली मनाएं जिसमें हर गरीब, हर छोटा दुकानदार और हर मेहनतकश परिवार की खुशियों में हम सहभागी बनें।”
डॉ. केसवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि यह दीपावली स्वदेशी, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दीपावली होनी चाहिए। “देश के हर नागरिक को चाहिए कि विदेशी वस्तुओं की जगह स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था में नया उजाला फैले,” उन्होंने कहा।
उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि पटाखों की जगह दीयों से घर रोशन करें, पर्यावरण की रक्षा करें और जरूरतमंदों के बीच मिठास बाँटें। “जब हर घर में स्वदेशी दीया जलेगा, तब ही सच्चे अर्थों में भारत विकास के मार्ग पर और प्रगाढ़ प्रकाश में नहाएगा,” डॉ. केसवानी ने कहा, इस दीपावली, संकल्प लें — खुशियाँ बाँटें, स्वदेशी अपनाएँ और आत्मनिर्भर भारत को जगमगाएँ।