स्व. दादा केसवानी को दी श्रद्धांजलि, परिवार संग साझा किए दीपावली के पल
भोपाल। दीपों की जगमगाहट और मिठाइयों की खुशबू के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को दीपावली मिलन के अवसर पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी के निवास पहुंचे। यहाँ उन्होंने परिवार के साथ आत्मीय मुलाकात की और डॉ. केसवानी के पिताजी स्व. दादा केसवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री के इस आगमन ने उत्सव के माहौल को एक भावनात्मक छुअन दी — जहाँ दीपों की रोशनी के बीच दिवंगत आत्मा को नमन किया गया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्व. दादा केसवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर धीरज केसवानी और यश केसवानी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हमारे घर आना दीपावली की खुशियों को और बढ़ा गया। उन्होंने जिस आत्मीयता से श्रद्धांजलि अर्पित की, वह हमारे परिवार के लिए अविस्मरणीय पल है।इस मौके पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी और भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने स्व. दादा केसवानी के समाजसेवी योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।