एमपी पुलिस की बड़ी सफलता — धार में 38, टी.टी. नगर में 10 समेत प्रदेशभर में 118 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने वाहन चोरी पर नकेल कसते हुए अक्टूबर माह में प्रदेशभर से लगभग 118 चोरी की दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस की समन्वित और तेज़ कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

धार जिले की पुलिस ने इस महीने की सबसे बड़ी सफलता हासिल की। हाईवे पर रॉपी लगाकर लूट और चोरी की वारदातें करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर 38 मोटरसाइकिलें और करीब ₹25 लाख का मशरूका बरामद किया गया।

भोपाल पुलिस ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टी.टी. नगर थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी हुई 10 महंगी मोटरसाइकिलें, जिनमें कई सुपरबाइक भी शामिल हैं, बरामद कीं।

इसी तरह खंडवा जिले की मांधाता पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर 15 मोटरसाइकिलें, शिवपुरी जिले की बदरवास पुलिस ने 11 मोटरसाइकिलें, छतरपुर सिविल लाइन थाना ने 7 मोटरसाइकिलें, मंडला बिछिया थाना ने 6 मोटरसाइकिलें, और सतना सिटी कोतवाली ने 6 मोटरसाइकिलें व 1 स्कूटी बरामद की हैं।

इसके अलावा कटनी, उज्जैन, मंदसौर, विदिशा, सागर, डिंडोरी, रीवा और बालाघाट जिलों में भी पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई कर वाहन चोरी के मामलों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश पुलिस की इन सतत कार्यवाहियों से यह स्पष्ट है कि प्रदेश में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरह सजग और तत्पर है। इन सफलताओं ने न केवल अपराधियों के हौसले तोड़े हैं, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *