भोपाल। थाना खजूरी सड़क पुलिस ने शनिवार रात थाना क्षेत्र के विभिन्न रेस्टोरेंट और रिसोर्ट की चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी नीरज वर्मा पुलिस बल के साथ कर्व रिसोर्ट, वायु रिसोर्ट, गोवा गोन, मोक्ष क्लब, वाटर विले, क्लब कवाना और एवरग्रीन रेस्टोरेंट/रिसोर्ट पहुंचे।
चेकिंग के दौरान मोक्ष क्लब, क्लब कवाना और वायु रिसोर्ट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। जब संचालकों से लाइसेंस और वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे पेश नहीं कर पाए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों रिसोर्ट संचालकों और शराब पी रहे चार ग्राहकों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36-ए और 36-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस ने सभी संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार से अवैध शराब बिक्री, सेवन या परोसने की गतिविधि पाई गई तो कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होटल, रिसोर्ट और रेस्टोरेंट संचालकों को शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।